Hantarganj/Chatra: एप्प द्वारा नही हो पा रही झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक की निकासी, खाताधारी परेशान

0
161

एप्प द्वारा नही हो पा रही झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक की निकासी, खाताधारी परेशान

हंटरगंज(चतरा)ः हंटरगंज प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों मे पहले की तरह ऐप द्वारा झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के खाताधारियों की निकासी नही हो पा रही है। जिससे लोगों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। लोग पहले कहीं से भी अपने खाते से राशि निकाल लेते थे। पर अब ये होना मुश्किल हो गया है। बस केवल झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के बीसी द्वारा निकासी हो पा रही है। ग्रामीणों का कहना है की बीसी संचालक द्वारा अतिरिक्त राशि भी लिया जा रहा है। इसके बाबजूद ग्रामीण बैंक के वरिष्ठ पदाधिकारी मुकदर्शक बन कर मुकदर्शक बने हैं।