798 ग्राम ब्राउन सुगर बरामद, तस्कर फरार

0
229

न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा(चतरा)। पुलिस ने कुंदा थाना क्षेत्र में ब्राउन शुगर तस्करों के खिलाफ बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने पहली बार बड़े पैमाने पर 798 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पांडेय को मिली गुप्त सूचना के अनुसार कुंदा थाना क्षेत्र अंतर्गत गेन्द्रा गांव निवासी मिन्हाज अंसारी के खपड़ैल घर में अवैध रूप से ब्राउन शुगर छुपा कर रखे जाने की सूचना प्राप्त हुई थी। उपरोक्त सूचना के आलोक में सिमरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय कुमार केसरी के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते हुए उपरोक्त घर में छापामारी कर घर के एक कमरे के दरवाजे के किनारे कोने में एक पिट्टू बैग मिला जिसके अंदर प्लास्टिक में रखा 798 ग्राम ब्रॉउन सुगर बरामदकिया गया। वही तस्कर मौके का फायदा उठाते हुए फरार होने में सफल रहा। छापामारी के क्रम में एक इलेक्ट्रिक तराजू के साथ डिजिटल स्केल भी बरामद किया गया है। वही मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अग्रेतर करवाई प्रारंभ कर दी गई है। छापामारी अभियान में कुन्दा थाना प्रभारी नितेश कुमार प्रसाद, एएसआई जय कुमार सिंह समेत अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।