पंचायती राज जिला परियोजना प्रबंधक ने की प्रज्ञा केंद्र संचालकों संग बैठक

0
288

न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड कार्यालय सभागार में पंचायती राज जिला परियोजना प्रबंधक सुनील कुमार सिंह ने पंचायत सचिव व प्रज्ञा केंद्र संचालकों के साथ शनिवार को बैठक किया। बैठक में उपस्थित पंचायत सचिव को पंचायत में सुदृढ़ीकरण कार्य नही होने को लेकर जमकर फटकार लगाया। उन्होंने कहा कि सभी पंचायत भवन में सुदृढ़ीकरण में रात्रि प्रहरी रखना, सफाई कर्मी रखना तथा बिजली कनेक्शन, रंग रोगन, पर्दा, शौचालय कार्य किया जाना है। वही प्रज्ञा केंद्र संचालकों को पंचायत में ही सुबह 10 बजे से 5 बजे तक रहकर कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने यह भी कहा कि प्रज्ञा केंद्र जिसके नाम से संचालित हैं, वही केंद्र का संचालन करेंगे। बैठक में पंचायत सचिव दिगंबर पांडेय, उज्जवल सिंह, चितरंजन शर्मा, 15वें वित्त के शेखर कुमार समेत प्रज्ञा केंद्र के संचालक उपस्थित थे।