न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रमेश घोलप की अध्यक्षता में अबसेंटी वोटर्स ऑन एसेंशियल के पोस्टल बैलेट से मतदान हेतु संबंधित नोडल पदाधिकारी के साथ समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक के क्रम में अंचल अधिकारी सिमरिया धर्मेन्द्र दुबे ने बताया कि 16 एसेंशियल सर्विंसेज में जो पोल डे यानी 20 मई नियुक्त रहेंगे वैसे लोगों के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा डाक मतपत्र से मतदान करने की व्यवस्था की गई है। वैसे मतदान कर्मी बैलेट पेपर के माध्यम से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त के कार्यालय में बने पोस्टल वोटिंग सेंटर 14 से 16 मई 2024 तक मतदान कर सकते हैं। आगे उन्होने बताया अप्रैल 1 एवं 2 के बाद बैलेट पेपर से मतदान वाले कर्मियों के लिए संबंधित नोडल पदाधिकारी 12 डी एवं 12 डी पार्ट 2 फार्म मतपत्र कोषांग (डीआरडीए भवन) से प्राप्त कर सकते हैं। आगे कहा कि अबसेंटी वोटर्स ऑन एसेंशियल सर्विस वाले मतदाता जिनका फार्म बैलेट पेपर के लिए भरा जायेगा वो मतदान दिवस के दिन बूथ पर जाकर मतदान नहीं कर सकेंगे। इसे लेकर उपायुक्त ने सभी संबंधित नोडल पदाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि वैसे मतदाता जो निर्वाचन के दौरान ड्यूटी पर रहेंगे उनका शत प्रतिशत मतदान हो सके इसके लिए सभी आवश्यक तैयारी समय से पूर्व कर लिया जाय। उक्त बैठक में सभी संबंधित नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे।