Ramgarah: पेप्सीको के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों के सामान जल कर खाक

0
192

पेप्सीको के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों के सामान जल कर खाक

रामगढ़। रामगढ़ जिला के बिजुलिया तालाब स्थित दीनबंधु नगर में पेप्सीको के गोदाम में भीषण आग लग गई। मिली जानकारी के अनुसार शॉर्ट सर्किट के कारण गोदाम में आग लग गई। आग लगने के कारण गोदाम में रखे सामान जलकर खाक हो गये। दुकान के मालिक संतोष कुमार ने बताया की पेप्सीको का गोदाम है। इस गोदाम में लगभग एक करोड़ का समान रखा हुआ था। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ी मौके पर पहुंच कर घंटो मस्कत कर आग बुझाने की कोशिश में लगी। आग इतनी भयानक लगी कि अगल-बगल रहने वाले लोगों में इस आग को लेकर दहशत बनी हुई थी। वहीं सूचना मिलते हीं रामगढ़ विधायक सुनीता चौधरी घटनास्थल पर पहुंचकर स्थित का जायजा लिया और कहा की इस दुख की घड़ी में पूरा आजसू परिवार आपके साथ है। आजसू पार्टी के सभी सिपाहियों को इस दुख की घड़ी में गोदाम के मालिक संदीप चौधरी की हर मुमकिन मदत करने का आदेश दिया।