झारखंड में जातीय जनगणना की मंजूरी देने पर विधायक अंबा प्रसाद ने माननीय मुख्यमंत्री का जताया आभार

0
133

ओबीसी समुदाय को उचित आरक्षण प्राप्त हो इसके लिए जातीय जनगणना कराने की मांग करती रही हैं विधायक अंबा प्रसाद

झारखंड में जातीय जनगणना को राज्य के माननीय मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने मंजूरी दे दी है। कार्मिक विभाग जातीय आधारित जनगणना को लेकर जल्द प्रस्ताव तैयार करेगा।

जाति आधारित जनगणना की मांग विधायक अंबा प्रसाद के द्वारा सड़क से लेकर सदन तक समय-समय पर उठाते जाता रहा है। जाति आधारित जनगणना होने से राज्य में निवास करने वाले सभी जाति के लोगों की संख्या ज्ञात होगी और उनको उचित हक अधिकार प्राप्त होगा। विधायक अंबा प्रसाद ने राज्य के मुख्यमंत्री का आभार जताया है।

ज्ञात हो कि विधायक अंबा प्रसाद ने विधानसभा के सदन में कई बार जाति आधारित जनगणना कराने की मांग की है इसके अलावा झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष को अपने लेटर हेड में सभी विधायकों के समर्थन पत्र को सोंपते हुए जाति आधारित जनगणना कराने की मांग की थी। विधायक ने सड़क से लेकर सदन तक जाति आधारित जनगणना की मांग बार बार दोहराई है जिसका फलाफल मिला है।