उपायुक्त ने किया तीन दिवसीय राजकीय महोत्सव कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण, दिए अवश्यक दिशा निर्देश

0
550

न्यूज स्केल संवाददाता, अमित कुमार सिंह
इटखोरी(चतरा)। जिले के प्रसिद्ध धार्मिक तीर्थस्थली माता भद्रकाली मंदिर स्थित तीन दिवसीय राजकीय इटखोरी महोत्सव कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण रविवार को उपायुक्त अब्बू इमरान ने किया। इस दौरान उन्होंने हेलीपैड, स्टेज, कार्यक्रम स्थल व मंदिर समेत कई स्थलों का निरीक्षण कर संबंधितों को कई दिशा निर्देश दिए। शेष बचे कार्य को अति शीघ्र पूर्ण करने को भी कहा। बताया कि कार्यक्रम में झारखंड के कलाकार के अलावे देश के नाम चीन कलाकार भी अपना जलवा बिखेरेंगे। उन्होंने कहा कि वीवीआईपी से लेकर आम दर्शक भी कार्यक्रम का आनंद शांति पूर्वक ले सकते है। इसके लिए जिला प्रशासन ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। हर जगह पर दर्शकों के सुरक्षा हेतु पुलिस बल को तैनात किया जाएगा। मौके पर डीडीसी उत्कर्ष गुप्ता, एसडीओ सुरेंद्र उरांव, डीएसपी रोहित कुमार रजवार, डीपीआरओ तुषार कुमार, सीओ राम विनय शर्मा, बीडीओ सोमनाथ बंकीरा, थाना प्रभारी विनोद यादव समेत अन्य मौजूद थे।