मेडिकल कॉलेज अस्पताल में स्ट्रेचर की कमी, खराब पड़े कार्डियक एम्बुलेंस को बनवाने और पीएसए ऑक्सिजन प्लांट के बंद होने की स्थिति में हरेक वार्ड में 5 भरा हुआ ऑक्सीजन सिलेंडर रखवाने की मांग को लेकर सुप्रीटेंडेंट से मिले सदर विधायक मीडिया प्रतिनिधि

0
65

विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी के आग्रह पर तत्काल सुप्रीटेंडेंट ने लिया संज्ञान, व्यवस्था दुरुस्त करने का दिया निर्देश
न्यूज़ स्केल ब्यूरो आशीष यादव
झारखण्ड में सरकार बदल गया लेकिन व्यवस्था यथावत है। हजारीबाग के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में प्रबंधकीय लापरवाही की पराकाष्ठा है। जिसका खामियाजा यहां बेहतर सुविधा की आस में पहुंचने वाले मरीजों और उनके परिजनों को भुगतना पड़ रहा है। मेडिकल कॉलेज अस्पताल की व्यवस्था में सुधार को लेकर लगातार मशक्कत करने वाले हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल के मीडिया प्रतिनिधि रंजन जरूरतमंद मरीजों के हितार्थ निरंतर सहयोग के लिए तत्पर रहते हैं और यहां की कुव्यवस्था को लेकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के प्रबंधन, जिला प्रशासन और सरकार को आईना दिखाते हैं। शनिवार को विधायक मनीष जायसवाल के मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सुप्रीटेंडेंट डॉ.विनोद कुमार से उनके कार्यालय सभाकक्ष में मुलाकात कर यहां की अव्यवस्था से मरीजों को होने वाली परेशान होते अवगत कराया और तत्काल इन समस्या का समाधान करने में सहयोग का आग्रह किया ।

विधायक प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने आपातकालीन ट्रॉमा सेंटर में स्ट्रेचर की कमी, हॉस्पिटल में स्थापित पीएम केयर फंड के दो प्रेशर स्विंग एडजोर्प्शन (पीएसए) तकनीक पर आधारित ऑक्सीजन प्लांट के बंद होने की स्थिति में ट्रॉमा सेंटर सहित अस्पताल के हरेक वार्डों में कम से कम पांच- पांच भरा हुआ ऑक्सीजन जंबो सिलेंडर 24 घंटे उपलब्ध कराने और जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) मद से खरीदे गए एडवांस लाइफ सपोर्ट कार्डियक एम्बुलेंस पिछले करीब एक महीने से खराब होने के कारण मरीजों को हो रही परेशानी से अवगत कराते हुए तत्काल ज़रूरतमंद मरीजों के हित में इसे सुदृढ़ करने की मांग की। रंजन चौधरी के आग्रह पर तत्काल संज्ञान लेते हुए सुपरिटेंडेंट डॉ.विनोद कुमार ने त्वरित कारवाई करते हुए ट्रॉमा सेंटर में यथाशीघ्र 10 स्ट्रेचर रखवाने, हरेक वार्ड में 24 घंटे 5 ऑक्सीजन जंबो सिलेंडर भरा हुआ रखवाने और डीएमएफटी के एडवांस लाइफ सपोर्ट कार्डियक एम्बुलेंस को तत्काल बनाने का आदेश संबंधित कर्मियों को दिया साथ ही उन्होंने विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी को यह आश्वस्त भी किया कि ज़रूरतमंद मरीजों के हितार्थ हर जरूरी सेवा जल्द सुदृढ करा लिया जायेगा ।

इधर विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने समस्याओं पर तत्काल संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करने हेतु सुपरिटेंडेंट डॉ. विनोद कुमार का आभार जताया। रंजन चौधरी ने यह भी कहा की डीएमएफटी मद का पैसा स्वास्थ विभाग को दुरुस्त करने के लिए लगातार खर्च किया जा रहा है लेकिन इस मद से बनाई जा रहे हैं व्यवस्था का रख- रखाव और उपयोगिता पर अस्पताल प्रबंधन और जिला प्रशासन विफल साबित हो रहा है। ज्वलंत उदाहरण पिछले करीब एक महीना से कार्डियक एम्बुलेंस खराब पड़ा है और किसी ने इसकी सुध तक नहीं ली। ट्रॉमा सेंटर में बनाए गए ओटी को अबतक सुचारू नहीं किया गया। पीएम केयर फंड से लगे अस्पताल परिसर के दो पीएसए ऑक्सीजन प्लांट तकनीकी ऑफिशियल कारणों से बंद पड़े हैं और इसका लाभ जरूरतमंद मरीजों को नहीं मिल रहा है। इसे लेकर मैंने सूबे के सीएम चंपई सोरेन को भी ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है लेकिन अबतक इसपर कोई पहल नहीं हुआ है। रंजन चौधरी ने जिला प्रशासन और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता एवं सीएम चंपई सोरेन से भी इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए तत्काल ऑक्सीजन प्लांट को चालू करने का आग्रह किया ताकि जरूरतमंद मरीजों को समय इसका लाभ मिल सके और उनकी जिंदगी बचाई जा सके। मौके पर भाजयुमो नेता राजकरण पांडेय भी मौजूद रहें ।