* देशी कट्टा रखने वाले सहित आठ लोगों को पालकोट पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान में की गिरफ्तारी बोलेरो भी जब्त* * सिसई से सभी पालकोट थाना क्षेत्र में एक बोलेरो से दोस्त की शादी में शामिल होने जा रहे थे – अवैध देशी कट्टा रखना मंहगा पड़ा सभी जेल भेजे गए*

0
215

झारखण्ड/गुमला -पालकोट पुलिस द्वारा चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान में पालकोट थाना क्षेत्र के सेमरा में एक बोलेरो की जांच पड़ताल शुरू करने पर उसमें सवार कुल आठ लोगों की पुलिस द्वारा तलाशी ली गई जिसमें एक देशी कट्टा बरामद किया गया एवं मौके पर पुलिस टीम ने सभी को गिरफ्तारी करते हुए बोलेरो वाहन नंबर जे एच 02 एपी 1608 को जब्त करते हुए पालकोट थाना लाएं आज रविवार को गुमला एसपी हरविंदर सिंह एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित करते हुए कहा कि गुमला की ओर से एक बोलेरो गाड़ी पालकोट की ओर शनिवार की देर रात्रि समय आ रही थी मौके पर चल रहे वाहन चेकिंग अभियान जिसमें पालकोट थाना प्रभारी अनिल लिंडा एवं सशस्त्र बल शामिल थे
जब उपरोक्त नंबर वाली बोलेरो गाड़ी जिसमें आठ लोग सवार थे जब पुलिस टीम ने उनकी तलाशी ली तो एक देशी कट्टा बरामद किया गया पुलिस टीम द्वारा पुछताछ करने पर उन्होंने बताया कि वे सभी सिसई से पालकोट थाना क्षेत्र के हंसदोन में एक दोस्त की शादी में शामिल होने जा रहे थे और वहां देशी कट्टा से लोगों को धमकाने चपकाने की बात कही वहीं देशी कट्टा के साथ पकड़े गए अनिश कुमार ने कहा कि यह कट्टा मेरे भाई विजय कुमार का था जिसकी मौत हो जाने के बाद मैं रख रहा हूं इसके साथ गिरफ्तार किए गए अन्य साथियों का नाम इस प्रकार है नितेश कुमार,छोटू उरांव,पवन गोप,सुदामा गोप,आशीष गोप,मोहन गोप, सुजीत उरांव, एसपी हरविंदर सिंह ने कहा कि इनके अपराधिक इतिहास सामने नहीं आया है और पुलिस गहनता से छानबीन कर रही है वहीं बोलेरो वाहन को भी जब्त कर सभी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।