9 वीं बार रक्तदान कर मानवता का मिसाल पेश किया।
आशीष की सोच अन्य लोगों से हमेशा अलग होती है : जया मैडम
हर व्यक्ति को ऐसे मौके पर रक्तदान अवश्य करना चाहिए :– हर्ष अजमेरा
न्यूज़ स्केल ब्यूरो हज़ारीबाग़
जहां एक ओर अपने जन्मदिन पर आमतौर पर लोग मौज मस्ती करते हैं जगह-जगह पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन कर खुशियां मनाते हैं। इसी कड़ी में कुछ ऐसे भी लोग हैं जो मानवता के प्रति उद्गार कर जन्मदिन को एक यादगार क्षण के साथ स्वागत कर रहे हैं।
शहर के सामाजिक कार्यकर्ता सह पत्रकार आशीष यादव ने मानवता की सेवा कर मिशाल पेश करते हुए जन्मदिन के शुभ अवसर पर जरूरतमंद के लिए खुद स्वैच्छिक रक्तदान किया।
पत्रकार आशीष यादव ने अपने जन्मदिन के दिन आरोग्यम मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल के ब्लड बैंक पहुंचकर रक्त दान कर मानवता के प्रति मिसाल पेश किया।
आशीष यादव के रक्तदान करते समय मौजूद रहे हजारीबाग अरोग्यम मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल के निर्देशिका जया मेडम ने आशीष यादव का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि आशीष की सोच अन्य लोगों से हमेशा अलग होती है, हम आपकी उज्जवल भविष्य की कामना करते है।
वही उनके साथ अरोग्यम मल्टीस्पेशलिटी अस्तपाल के ब्लड बैंक के नर्स,स्टाफ ने इसके कार्य के लिए बधाई देते हुए कहा कि हर व्यक्ति को ऐसे मौके पर अर्थात अपने जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान अवश्य करना चाहिए। आशीष की उज्जवल भविष्य की कामना हम पूरे अरोग्यम मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल के डॉक्टर,नर्स,स्टाफ करते हैं।
मौके पर आशीष यादव ने कहा कि अपने जन्मदिन के शुभ अवसर पर रविवार को मैंने 9वीं बार रक्तदान किया। रक्तदान कर मन को अपार संतुष्टि प्राप्त हुई है।