अज्ञात चोरों ने की छह मवेशी की चोरी, सदमे में पशुपालक

0
100

न्यूज स्केल संवाददाता
कुंदा(चतरा)। कुंदा थाना क्षेत्र के डाडु गांव में पशुपालकों को आश्चर्यचकित कर देने वाली घटना घटी है। शुक्रवार देर रात सुरेश गंझू के घर से एक बैल, मसोमात धनकुमरिया देवी के दो बैल और एक गाय तथा मसोमात देवंती देवी के दो बैल कुल मिलाकर छह मवेशियों की चोरी अज्ञात चोरों ने कर ली। इसकी जानकारी पशुपालकों को तब हुई जब वह सुबह उठकर प्रत्येक दिन की तरह अपने पशुओं को देखने पहुंचे, तो पाया पशु गायब है, और पशुओं में बंधा घाटी वही काटकर गिरा पड़ा है। जब पशु को खूंटे में बंधा नही  पाया तो आसपास क्षेत्र में काफी खोजबीन की, लेकिन इसकी कोई जानकारी नहीं मिली। पशुपालकों ने इस बाबत स्थानीय थाना में मामला दर्ज करने को लेकर आवेदन दे दिया है। आवेदन में बताया गया है कि शुक्रवार देर रात उसने मवेशी को मचान के पास में बांधा था। परंतु सुबह उठने पर बैल व गाय गायब मिले। खोज-खबर करने के बाद भी बैलों का पता नहीं चल सका। वही पशुपालको ने अंचलाधिकारी से मुआवजे की मांग की है। मुखिया भरत यादव ने डांडू गांव पहुंचकर पशुपालकों को सरकारी प्रावधान के अनुरूप मदद करने का आश्वासन दिया है।