NIA की झारखंड में टेरर फंडिंग मामले में बड़ी कार्रवाई, 154 बैंक खाता और म्यूचुअल फंड को फ्रीज कर 20.65 करोड़ रुपये जब्त
रांची। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने झारखंड में भाकपा माओवादी को फंडिंग करने वाले के ऊपर बड़ी कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को 154 बैंक खाता और म्यूचुअल फंड को फ्रीज किया। इन खातों में कुल 20.65 करोड़ रुपये हैं। फ्रीज सभी खाता संतोष फर्म और उनसे जुड़े हुए लोगों से संबंधित है। एनआईए जांच में खुलासा हुआ कि संतोष कंस्ट्रक्शन के साझेदारों में से मृत्युंजय कुमार सिंह का माओवादी के शीर्ष कार्यकर्ताओं के साथ घनिष्ठ संबंध था। मृत्युंजय कुमार सिंह ने माओवादी गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए माओवादी कैडर रवींद्र गंझू, भाकपा (माओवादी) की क्षेत्रीय समिति के सदस्य को नकद धनराशि दी थी। लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र में 2019 विधानसभा चुनाव के ठीक पहले माओवादी हमले में चार पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में एनआईए ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पूछताछ के बाद मृत्युंजय सिंह उर्फ सोनू सिंह को तीन फरवरी 2021 को गिरफ्तार किया था। एनआईए जांच में खुलासा हुआ है कि लातेहार के चंदवा के रहने वाले मृत्युंजय सिंह ने घटना से एक दिन पहले चंदवा के भालुजंगा जंगल में भाकपा माओवादी के जोनल कमांडर रवींद्र गंझू से मुलाकात की थी और हमले के लिए रुपये उपलब्ध कराए थे। 22 नवंबर 2019 की रात 8 बजे चंदवा के लुकईया मोड़ के समीप पुलिस गश्ती की टीम पर भाकपा माओवादियों के मोटरसाइकिल दस्ते ने फायरिंग की थी। जिसमें चार पुलिसकर्मी शहीद हुए थे और फिलहाल जमानत पर बाहर है मृत्युंजय सिंह।