*देवाकी बजरंगबली मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के दूसरे दिन समस्त बेदी पूजन,पंचांग पूजन का हुआ आयोजन*

0
274

झारखण्ड/घाघरा- देवाकी बजरंगबली मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के दूसरे दिन शुक्रवार को समस्त बेदी पूजन पंचांग पूजन का आयोजन किया गया। इस क्रम में आचार्य प्रमोद पाठक द्वारा वैदिक मन्त्रोंचार के साथ समस्त बेदी पूजन के क्रम मे सभी ग्रहो का पूजन,सहित पंचांग पूजन कराया गया।भक्ति के माहौल मे पूरा वातावरण गूंजमान हो गया।वही आचार्य प्रमोद पाठक ने बताया कि समस्त बेदी पूजन, पंचांग पूजन की गूंज सें पूरा वातावरण शुद्ध होता है। कष्ट का निवारण होता है। यह भी बताया कि आगामी 10 फरवरी को अन्ना अधिवास,जल अधिवास,फ़ला अधिवास,रात्रि में नगर भ्रमण व सज्जा अधीवास, वहीं आगामी 11 फरवरी को प्राण प्रतिष्ठा, हवन,पूर्णाहुति और भव्य भंडारा का आयोजन के साथ कार्यक्रम की समाप्ति होगी। कार्यक्रम की शुरुआत दिन से देर शाम अयोध्या से आचार्य द्वारा प्रवचन और भजन कीर्तन का आयोजन भी किया जा रहा है जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हो रहे हैं। पूजा समिति के सदस्य ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक संख्या में लोग उक्त कार्यक्रम में शामिल होकर पुण्य का भागी बने इसके साथ ही आगामी 11 फरवरी को भव्य भंडारा का आयोजन किया जा रहा है इसमें दूर दराज के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में आने का आग्रह भी किया है।मौके पर प्रदीप प्रसाद, रामधनी साहू, नारायण साहू, राम ध्यान साहू, प्रमोद साहू,गौतम साहू,विकास कुमार, अनिता देवी, लक्ष्मी देवी, गोदावरी देवी, सुषमा देवी सहित कई लोग उपस्थित थे