आजादी के बाद पिछले 09 सालों में पहली बार सदर विधानसभा क्षेत्र में वही विकास की बहार- मनीष जायसवाल
न्यूज़ स्केल ब्यूरो आशीष यादव
हजारीबाग :-सदर विधायक मनीष जायसवाल ने मंगलवार को विधानसभा क्षेत्र के कटकमदाग प्रखंड के तीन पंचायतों का सघन दौरा किया और करीब 8 करोड़ 69 लाख की विकास योजनाओं का आधारशिला रखा। विधायक मनीष जायसवाल ने प्रखंड क्षेत्र के कुसुम्भा, बेस और अड़रा पंचायत क्षेत्र का दौरा किया और विकास योजनाओं के माध्यम से क्षेत्र की जनता को लाभ पहुंचाने के साथ ही उनके समस्याओं से भी सीधे तौर पर रूबरू हुए। इस दौरान विधायक मनीष जायसवाल ग्रामीण विकास विभाग के मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत हिंदी स्कूल जमुआरी होते हुए ओदरना तक करीब 4.150 किमी पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। जिसके बाद अड़रा पंचायत के सलगा में डीएमएफटी मत द्वारा नव प्राथमिक विद्यालय बीरहोर टांडा सलगा के बाउंड्री और मरम्मती कार्य का शिलान्यास किया। तत्पश्चात मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अन्तर्गत पंचायत बेस के ग्राम हारम के हारम चौक से रजहर तक 2.7 किमी पथ निर्माण कार्य का शुभ भूमि पूजन किया और कार्यक्रम के अंत में डीएमएफटी मद से कटकमदाग प्रखंड अंतर्गत ग्राम पुंदरी में देवी मंडप से लावालौंग तक 2.5 किमी पथ निर्माण भाग- 1- 2 कार्य का शिलान्यास शिलापट्ट का अनावरण कर और नारियल फोड़कर किया। इस क्रम में सभी जगहों पर विधायक मनीष जायसवाल का ग्रामीणों ने फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया ।
मौके पर विशेषरूप से विधायक प्रतिनिधि अजय कुमार साहू, पूर्व प्रमुख अशोक यादव, मंडल अध्यक्ष कविंद्र यादव, प्रखंड उपाध्यक्ष हुलास प्रसाद कुशवाहा, महिला मोर्चा उपाध्यक्ष लीलावती देवी,महामंत्री अरुण कुमार राणा, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष तुलसी प्रसाद कुशवाहा,किसान मोर्चा अध्यक्ष मिथिलेश यादव,बेस पंचायत मुखिया दीपक यादव, पियूष राणा, जगन्नाथ प्रजापति, जगन्नाथ साहू,राजेंद्र यादव,शंकर राणा, ओम प्रकाश राणा,संतोष कुमार,साहेब राणा,राजन शर्मा,नारायण यादव, महेंद्र यादव,हरिणाथ यादव,सुरेंद्र यादव, खुशलाल राणा सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें।