न्यूज स्केल संवाददाता अजय शर्मा
गुमला। गुमला में पुलिस के लिए चुनौती बनी मेन रोड से करीब 30 लाख रुपए के अमित मोबाइल दूकान में हुए चोरों की बड़ी वारदात को लेकर एसपी हरविंदर सिंह द्वारा गठित एसआईटी टीम ने दो चोरों को साहेबगंज से किया गिरफ्तारी। टीम में पुलिस अवर निरीक्षक संचित कुमार,विवेक कुमार, साइबर सेल, निरंजन कुमार, सागीर आलम एवं आरक्षी पवन कुमार यादव थे शामिल। टीम ने प्रयास करते हुए चोर गिरोह के दो शातिर दिमाग वाले चोर आलम शेख एवं अलीम शेख को ग्राम मुर्गी टोला थाना राजमहल जिला साहेबगंज से गिरफ्तारी किया है। वहीं उनसे गहनता से पुछताछ करने पर उन्होंने अपराध कबूल किया और उनके निशानदेही पर पुलिस टीम ने मोबाइल के 19 खाली डिब्बा सहित एक नई बाइक, घटना में प्रयुक्त मोबाइल सेट एवं सिम कार्ड, चोरी की वारदात में उपयोग किया गया पेचकस, दो लोहे का शाबल एवं दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर बरामद कर किया है। शनिवार को दोनों चोरों क्रमशः आलम शेख एवं अलीम शेख को गुमला एसपी हरविंदर सिंह ने मीडिया के सामने पेश करते हुए कहा कि इनकी गिरफ्तारी के पश्चात पुछताछ करने पर इस चोरी में और भी शामिल चोरों का नाम बताएं हैं। वहीं चोरी करने के बाद सारे मोबाइल बंगला देश में 8 लाख रुपए में बेचने के बाद उसी से एक नई बाइक खरीदी गई थी। जिसे पुलिस ने बरामद किया है। एसपी ने आगे बताया कि इनकी गिरफ्तारी के लिए गठित टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी है और जो नाम बताएं गए हैं पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है। वहीं एसपी श्री सिंह ने कहा कि इसके लिए पुलिस टीम को पुरस्कृत किया जाएगा।
मोबाइल दुकान से 30 लाख रुपए के मोबाइल्स चोरी मामले में दो चोरों को साहेबगंज से पुलिस टीम ने किया गिरफ्तारी, घटना में प्रयुक्त मोबाइल सेट, सिम सहित शहर तोड़ने का औजार, सीसीटीवी कैमरा का डीवीआर भी बरामद
For You