Wednesday, October 23, 2024

हजारीबाग विधायक सह एचडीसीए अध्यक्ष के प्रयास से बदली वेल्स क्रिकेट मैदान की तस्वीर

न्यूज़ स्केल ब्यूरो आशीष यादव हजारीबाग

कार्यकारिणी समिति की हुई अहम बैठक, 14 फरवरी को निर्माणाधीन पवेलियन के उद्घाटन का लिया गया निर्णय

आधारभूत संरचना के बेहतर होने से खिलाड़ियों को मिलेगा फ़ायदा- मनीष जायसवाल
—-
हजारीबाग सदर विधायक सह हजारीबाग जिला क्रिकेट संघ (एचडीसीए) के अध्यक्ष मनीष जायसवाल के निरंतर प्रयास और सकारात्मक सोच ने हजारीबाग के वेल्स क्रिकेट मैदान की सूरज बदल कर रख दी। जीर्ण-शीर्ण अवस्था में पड़े वेल्स क्रिकेट मैदान का कायाकल्प कर ना सिर्फ़ खिलाड़ियों के अनुरूप एक गुणवत्त क्रिकेट मैदान का स्वरूप दिया बल्कि यहां कई व्यापक बदलाव भी किए। यहां ग्राउंड के बाउंड्री वॉल को सुदृढ़ कराया, नया पवेलियन का निर्माण कराया जिसमें 6 रूम, 2 प्लेयर्स चेंजिंग रूम, 2 हॉल, 4 टॉयलेट और 4 दुकानों का निर्माण कराया। इसके अलावे ग्राउंड में फेंसिंग कार्य, चार टर्फ विकेट का निर्माण, पूरे मैदान में सिलेक्शन वन ग्रास लगाया गया। उससे पूर्व चार फ्लड लाइट का भी अधिष्ठापन कर इसे रात्रि टूर्नामेंट कराने के अनुरूप बनाया गया ।

बुधवार को सदर विधायक सह एचडीसीए के अध्यक्ष मनीष जायसवाल की अध्यक्षता में वेल्स क्रिकेट मैदान परिसर में ही संघ के कार्यकारिणी समिति की एक अहम बैठक हुई। जिसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया की आगामी 14 फरवरी को नवनिर्माणाधीन पवेलियन का उद्घाटन किया जायेगा और आने वाले वर्षात के मौसम में यहां वृहत पौधारोपण अभियान चलाया जायेगा। पवेलियन उद्घाटन में झारखण्ड राज्य क्रिकेट संघ के अध्यक्ष संजय सहाय और सचिव देवाशीष चक्रवर्ती सहित कई गणमान्य लोगों को निमंत्रण भेजा जाएगा।साथ ही विधायक मनीष जायसवाल ने यह घोषणा किया की अपने विधायक निधि की राशि से अलग से टॉयलेट भी बनाया जायेगा। बैठक के पश्चात विधायक मनीष जायसवाल और संघ के अन्य सदस्यों ने ग्राउंड और ग्राउंड परिसर में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण कर जायजा भी लिया और कई सुधार के निर्देश भी दिए ।

मौके पर हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने बताया की बेहतर आधारभूत संरचना खिलाड़ियों अभ्यास के लिए बेहद जरूरी है और इसी को ध्यान में रखते हुए वेल्स क्रिकेट मैदान को क्रिक्रेट खेल और खिलाड़ियों के सुविधा के अनुरूप विसकित किया जा रहा है। हजारीबाग के इस मैदान से अच्छे खिलाड़ी निकलेंगे तो हमारा यह प्रयास सफल होगा। आने वाले दिनों में निश्चित रूप से यहां से निकलकर जिला, राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी निकलेंगे ।

बैठक में विशेष रूप से क्रिकेट संघ से जुडे़ विकास चौधरी, प्रमोद कुमार, दीपू जैन, सुमन कुमार लाल, अनिल अग्रवाल, बंटी तिवारी, जयप्रकाश, मनोहर सिंह, रंजीत कुमार सिन्हा, विमलेश दुबे, रितेश सिन्हा सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।

- Advertisement -spot_img
For You

क्या मोदी सरकार का ये बजट आपकी उम्मीदों को पूरा करता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
Live Scores

You cannot copy content of this page