
NEWS
टंडवा(चतरा)। जिस चट्टी बरियातु कोल माइंस से उत्पादित कोयले की ढुलाई चतरा जिला प्रशासन द्वारा खुली छूट दे रखी है वही हजारीबाग जिला प्रशासन वर्ष 2019 के तत्कालीन उपायुक्त ने ग्रामीणों के कड़े विरोध के बाद अपने जिला अंतर्गत सार्वजनिक सड़क से कोयला ढुलाई पर नो इंट्री लगा थी। परंतु चट्टी बरियातू कोल माइंस हजारीबाग जिला में होने के बावजूद प्रशासन ने कटकमसांडी रेलवे साइडिंग ले जाने की अनुमति नहीं दिया है। कोल माफिया अधिक दूरी तय कर टंडवा चतरा होते हुए कटकमसांडी कोयला पहुंचाया जा रहा है। जिससे चतरा जिला प्रशासन के प्रति ग्रामीणों का आक्रोश व्याप्त है तथा सवाल उठ रहे है की किस लोभ में सार्वजनिक सड़क से कोयला ढुलाई कराई जा रही है?