मुख्यमंत्री ने 470 करोड़ के योजनाओ का ऑनलाइन शिलान्यास व उद्घाटन करने के साथ परिसंपत्ति का किया वितरण
चतरा/सिमरिया। जिले के सिमरिया प्रखंड में मंगलवार को आयोजित आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 470 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन तथा परिसंपत्तियों का वितरण किया। मुख्य मंत्री ने सिमरिया कार्यक्रम स्थल से 137 करोड़ के 161 योजनाओं का शिलान्यास व 112 करोड़ के 241 योजनाओं का ऑन लाइन उद्घाटन किया। वहीं मौके पर 221 करोड़ कीे परिसंपत्तियों का 11 लाख 37000 लाभुको के बीच वितरण किया। साथ ही कई कर्मियों को नियुक्ती पत्र भी दिया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने ग्रामीण कार्य विभाग प्रमण्डल चतरा की 8, भवन प्रमण्डल चतरा की 5, एनआरईपी चतरा की 5, ग्रामीण विकास विशेष प्रमण्डल चतरा की 1, पथ प्रमण्डल चतरा की 1, जिला परिषद चतरा की 141 योजनाओं का शिलान्यास किया। जिसकी लागत 137 करोड़ 01 लाख 05 हज़ार 282 रुपये हैं। जबकी ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमण्डल चतरा की 9, भवन प्रमण्डल चतरा की 5, एनआरईपी चतरा की 36, ग्रामीण विकास विशेष प्रमण्डल चतरा के 87, पथ निर्माण विभाग चतरा की 5, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल चतरा की 1, जिला परिषद चतरा की 96, कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग की 2 योजनाओं का उदघाटन किया। जिसकी लागत 112 करोड़ 79 लाख 25 हज़ार 245 रुपये की है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने गांव के विकास की आवश्यकता जताते हुए कहा कि जब तक गांव का विकास नहीं होगा तब तक झारखंड विकसित राज्य नहीं बन सकता है। इसीलिए सरकार ने सबसे पहले गांव को विकसित करने का संकल्प लिया है। वहीं इस अवसर पर राज्य के श्रम मंत्री सह चतरा विधायक सत्यानंद भोक्ता ने मुख्यमंत्री, कृषि मंत्री, बडकागांव विधायक अंबा प्रसाद व अधिकारियों को पारंपरिक तरीके से स्वागत भी किया। मौके पर झारखंड राज्य समन्वय समिति के सदस्य फागू बेसरा (राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त), मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, जिले के उपायुक्त अबु इमरान तथा पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।