झारखण्ड/गुमला -आगामी 12 जनवरी 2024 को स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर हनुमान जी की जन्मस्थली आंजन धाम में* एक शाम आंजन धाम* कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्थानीय बिन्देश होटल में प्रेस वार्ता आयोजित किया गया पूर्व में कार्यक्रम के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिवाकर पाठक ने अगले साल सम्पन्न हुए कार्यक्रम में आए श्रद्धालुओं को बधाई दी,कार्यक्रम की सफलता के लिए सबों को धन्यवाद दिया।उन्होंने कहा पूर्व में गत वर्ष 2023 के कार्यक्रम में अतिथि के रूप में क्षेत्र के राजघराने से संबंध रखने वाले रातू महाराज, पालकोट राजा,जशपुर राजा ,बड़ाइक साहब को अतिथि के रूप में आमंत्रित कर जिले के सांस्कृतिक विरासत को बचाने के लिए सम्मानित किया गया था ।उन्होंने कहा 12 जनवरी 2024 को होने वाला कार्यक्रम अगले साल से बेहतर होगा लाखों बजरंगबली के भक्त कार्यक्रम में शामिल होंगे ।संगीतमय सुंदरकांड का पाठ, अखंड हरी कीर्तन, राम कथा,महा आरती एक साथ सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ संपन्न होगा।
उन्होंने कहा जिले में स्थित धार्मिक स्थल रामरेखा धाम,पालकोट, देवगांव, केतुका धाम, महादेव कोना, नवरत्न गढ़, कपिलनाथ मंदिर,सीरा- सीता धाम ,नागफेनी,कोराम्बे महाप्रभु,हापामुनि महामाया,चंदवा गढ़ गाँव, महादेव मंडा धाम,देवाकी धाम,रंगनाथ मंदिर टांगीनाथ धाम, हीरादह धाम,आदि मंदिर की मान्यता,प्रसिद्दि,इतिहास गुमला ज़िले को गौरवान्वित करता है।इसके लिए राजनीतिक- सामाजिक एकजुटता ,प्रशासनिक पहल,जिले को वैश्विक पहचान दिलाने के लिए- जिले के विकास के लिए अहम जरूरी है। प्रेस वार्ता में जानकारी दी गई.. इस कार्यक्रम के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह को बनाया गया है, जिनके नेतृत्व में यह कार्यक्रम आयोजित होगा।इसके लिए जल्द ही आंजन धाम में बैठक कर कमेटी विस्तार किया जाएगा।प्रेस वार्ता में ज्योतिष पंडित दिवाकर पाठक, मुकेश सिंह पप्पू सिंह* अरविंद मिश्रा वीरेंद्र तिवारी, उदय चंद्र मुखर्जी, नितेश पाठक, सूर्यकांत दुबे विवेक पाठक उपस्थित थे