झारखण्ड/गुमला- भारत गैस एजेंसी कासीर की संचालिका दीप्ति कछप ने भाजपा नेत्री सह झारखण्ड प्रदेश भाजपा सदस्या शकुन्तला उरांव के हाथों मंगलवार को गुमला-के परमवीर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम के समक्ष देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की महत्वाकांक्षी उज्जवला गैस सिलेंडर एवं चूल्हा मुफ्त योजना से लाभान्वित होने वाले ग्रामीण एवं शहरी दर्जनों गृहणियों के बीच गैस सिलेंडर एवं चूल्हा वितरण किया गया इस मौके पर भाजपा नेत्री शकुन्तला उरांव ने कहा कि प्रधानमंत्री उज्जवला गैस योजना से माताओं एवं बहनों को काफी सहुलियत मिलेगी और यह योजना हर परिवारों तक पहुंचाने का सिलसिला जारी है उन्होंने कहा कि आज देश की जनता नरेन्द्र मोदी जी को सबसे ज्यादा पसंद करते हैं और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की महत्वाकांक्षी योजनाएं चलाई जा रही है वैसे वंचितों तक आवास से लेकर आयुष्मान कार्ड,फ्री में राशन और उज्जवला गैस से काफी लोग लाभान्वित हुए हैं और सबका साथ सबका विकास को लेकर चलने वाले प्रधानमंत्री द्वारा बिना भेदभाव के सभी को केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना से लाभ होता नजर आ रहा है यह पिछले विधानसभा चुनाव में भी लोगों ने देखा है कि कैसे तीन राज्यों राजस्थान, मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ की जनता ने भाजपा को जनाधार देकर चुनाव में भाजपा को जीत दिलाई है।