न्यूज स्केल संवाददाता
बरकट्ठा(हजारीबाग): अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवा संघ कर्मी अपनी मांगों को लेकर अनिश्चिकालीन हड़ताल पर हैं। संघ की ओर से 12 दिसंबर से जारी हड़ताल के दूसरे दिन बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र में डाक सेवा पर असर पड़ा है। संघ के जिला उपाध्यक्ष छोटेलाल मेहता ने कहा की जब तक हमारी मांग पूरी नही की जाती है तब तक हड़ताल जारी रहेगा। जिसमें डाक कर्मियों को आठ घंटे तक काम करने, पेंशन का लाभ नियमित कर्मचारियों के समान 12, 24 व 36 वर्ष का लाभ लागू करने, ग्रुप बीमा पांच लाख तक बढ़ाने, विभागीय कर्मचारियों की तरह जीडीएस ग्रेच्युटी में वृद्धि, भारत सरकार की अन्य योजना व वेतन देने समेत नौ मांगें शामिल है। हड़ताल पर जाने वालों में जिला संगठन मंत्री ललित किशोर मेहता, मीडिया प्रभारी अब्बास अंसारी, केश्वर लोहरा, रतनलाल चौधरी, मुकेश राणा, राजेश बास्के, उपेन्द्र कुमार शर्मा, सबिता यादव, शांति देवी, गुड़िया देवी, विकास कुमार, राहुल कुमार, बंटी कुमार, मुकेश सोरेन, रामप्रकाश अवधिया, देवनंदन चौधरी, श्याम सुंदर यादव समेत अन्य लोग शामिल है।