कुंदा में रक्तदान शिविर का आयोजन, 25 यूनिट हुआ रक्तदान

0
83

कुंदा में रक्तदान शिविर का आयोजन, 25 यूनिट हुआ रक्तदान

कुंदाा(चतरा)। भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी चतरा व रक्त मित्र कुंदा के संयुक्त तत्ववधान में सोमवार को रक्तदान शिविर का आयोजन प्राथमिक स्वास्थ् केंद्र कुंदा में किया गया। जिसमें कुल 25 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। रक्तदाताओं व आम जनता को संबोधित करते हुए रेड क्रॉस के सचिव धर्मेंद्र पाठक ने कहा की रक्तदान महादान है क्योंकी अगर हमारे दिए गए रक्त से किसी की जान बच सकती है, तो हमें रक्तदान कर लोगों की जान जरूर बचानी चाहिए। आगे उन्होंने कहा की रक्तदान को लेकर आज भी लोगों में भ्रम के साथ गलत धारणा बनी हुई है। परंतु उन्हें यह पता होना चाहिए कि रक्तदान करने से न सिर्फ हम स्वस्थ रहते हैं बल्कि हमें कई प्रकार की बीमारियों से निजात भी मिलती है। उन्होंने कहा की कुंदा जैसे सुदूरवर्ती क्षेत्र में रक्तदान शिविर का आयोजन करना और उसकी सफलता यहां के रक्तदातों की दृढ़ इच्छा शक्ति को दर्शाती है। कार्यक्रम के सफल आयोजन में रेड क्रॉस के वाइस चेयरमैन विवेक केशरी, रक्त मित्र कुंदा के सदस्य अनुज गुप्ता, धर्मेन्द्र गुप्ता, लैब टेक्नीशियन विजय कुमार, जीएनएम सुप्रिया कुमारी, रत्नेश कुमार, तापेश्वर सोनी, बंटी कुमार, संतोष कुमार यादव, रंधीर कुमार सिंह, गोपाल सिन्हा, नितेश कुमार व चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार आदि ने अहम भूमिका निभाई।