प्रबंधन समिति सदस्यों को दी गई एक दिवसीय प्रशिक्षण

0
105

प्रबंधन समिति सदस्यों को दी गई एक दिवसीय प्रशिक्षण

मयूरहंड(चतरा)। मयूरहंड प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय दिग्ही में सोमवार को एक दिवसीय विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष व सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण सीआरपी विजय सिंह द्वारा दी गई। प्रशिक्षण में अध्यक्ष, सदस्य के अलावा प्रधानाचार्य को बताया गया कि बच्चों के समग्र विकास में शिक्षकों के साथ माता-पिता की भूमिका भी अहम होती है। शिक्षा सामाजिक न्याय और समानता प्राप्त करने का एक मात्र और सबसे प्रभावी साधन है। समता मूलक और समावेशी शिक्षा न सिर्फ स्वयं में एक आवश्यक लक्ष्य है बल्कि क्षमतामूलक और समावेशी समाज निर्माण के लिए भी अनिवार्य है। मौके पर अध्यक्ष युगेश भुईंया, प्रधानाचार्य कौशल किशोर, सहायक अध्यापक पवन ठाकुर प्रेम ठाकुर, रामस्वरुप चंद्रवंशी, प्रीति कुमारी के अलावा सदस्य उपस्थित थे।