वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, लकड़ी का बोटा लदा ट्रैक्टर जब्त, अंधेरे का लाभ उठा कर ट्रैक्टर चालक एवं लकड़ी माफिया हुए फरार, मामला दर्ज, कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप,
कुंदा(चतरा)। कुंदा वन प्रक्षेत्र के सोहरलाट जंगल से वन विभाग की टीम ने रविवार देर शाम को लकड़ी माफ़िया के विरुद्ध बड़ी कारवाई करते हुए बेशकिमती लकड़ी का बोटा लदे एक ट्रैक्टर को जप्त किया है। गुप्त सूचना पर वन विभाग की छापामारी टीम जब मौके पर पहुंची तो ट्रैक्टर चालक एवं लकड़ी माफिया अंधेरे का लाभ उठा कर भागने में सफल रहे। वनपाल मुन्ना उरांव ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि वन विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि सोहरलाट के जंगलों से तस्करों द्वारा अवैध रूप से लकड़ी का बोटा काट ट्रैक्टर पर लादकर तस्करी के लिए लेकर जाने वाले हैं। सूचना के सत्यापन को लेकर वनपाल के नेतृत्व में एक टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर बोटा लदे ट्रैक्टर को जप्त कर थाना लाया गया। वही वनपाल ने आगे बताया कि ट्रैक्टर मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। अभियान में वनरक्षी संजीव समेत अन्य शामिल थे।