न्यूज स्केल सोशल एंटरटेनमेंट डेस्क
नई दिल्ली। बॉलिवुड अभिनेता आमिर खान के घर बहुत जल्द जनवरी, 2024 में उनकी लाडली बेटी आइरा खान की शादी है। आइरा अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे के साथ शादी के बंधन में बंधेंगी। शादी के अलावा यह फेमस स्टारकिड किसी और वजह से सुर्खियों में है।
आमिर खान की बेटी को मिला खास अवॉर्ड
आइरा खान अक्सर मेंटल हेल्थ पर बात करती रहीं हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उन्होंने कई बार डिप्रेशन और मेंटल हेल्थ पर अपनी बात रखी है। हाल ही में आमिर खान की बेटी को मेंटल हेल्थ की फील्ड में एक खास अवार्ड से नवाजा गया। यह अवॉर्ड उन्हें केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिया। इस अवॉर्ड शो में आमिर खान भी पहुंचे। बेटी की अचीवमेंट पर उनका रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उन्होंने बेटी को कंधे पर किस किया।
https://www.instagram.com/instantbollywood/?utm_source=ig_embed&ig_rid=fb71e1b0-da67-43b4-9efa-b65a6580dc80
एक्स वाइफ के साथ दिखे आमिर
इस अवॉर्ड फंक्शन में नूपुर शिखरे और आमिर खान की एक्स वाइफ रीना दत्ता भी मौजूद रहीं। सोशल मीडिया पर इस इवेंट की कई तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं, जहां आमिर, रीना और आइरा को एक साथ देखा जा सकता है। वीडियो पर कमेंट की बाढ़ आ गई है।
ट्रेडिशनल लुक में नजर आई फैमिली
अवॉर्ड फंक्शन के दौरान आमिर ट्रेडिशनल मैरून कलर के कुर्ते में नजर आए। वहीं, अपने खास दिन के लिए आइरा ने ब्लैक कलर की साड़ी पहनी थी। खान परिवार ने एक साथ कई तस्वीरें क्लिक कराईं। ज्ञात हो कि पिछले साल 18 नवंबर को नूपुर के साथ आयर ने सगाई कर ली थी। क्लोज फैमिली मेंबर और दोस्तों के बीच नूपुर और आइरा ने सगाई की थी, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। 12 जनवरी को इनकी शादी है।