कस्तूरबा विद्यालय सहित कई बूथों में चलाया गया मतदाता संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम
श्रीकांत राणा
पत्थलगडा(चतरा):- आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए प्रखण्ड क्षेत्र के सिंघानी पंचायत में बूथ नंबर 149,131 सहित विभिन्न बूथों पर गुरुवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी मोनी कुमारी के द्वारा बूथों पर पहुंचकर मतदाता संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत विशेष अभियान चलाया गया। बताते चलें कि कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में भी शिविर लगाया गया। जहां बच्चियों को बताया गया की नए मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने व त्रुटि का सुधीकरण करवाने के लिए मात्र दो दिन का समय बचा हुआ है इस दौरान अपने-अपने बूथ पर पहुंचकर हुए त्रुटि का सुधार करवाया जा सकता है। वहीं इस कैंप में उपस्थित बीएलओ के माध्यम से नए मतदाता के लिए फार्म छ: भरा जाएगा। किसी मतदाता की असामयिक निधन हो जाने पर फॉर्म सात भरा जाएगा। जबकि मतदाता सूची में मतदाता के नाम, पता व सफेद फोटो को बदलने के लिए फॉर्म आठ भरा जाएगा। विशेष कैंप के माध्यम से बीडीओ मोनी कुमारी ने प्रखण्ड वासियों से अपील की है कि प्रखण्ड में निवास कर रहे सभी अठारह वर्ष से ऊपर के युवक- युवती का मतदाता सूची में दो दिनों के अंदर नाम जोड़ाएं, जिससे आने वाला समय में नए मतदाता अपने मत प्रयोग कर सकें और लोकतंत्र को मजबूत बना सकें। इस अवसर पर बीएलओ पर्यवेक्षक, राकेश प्रसाद, मोहम्मद असलम, मिथिलेश कुमार, पंचायत सचिव लखन यादव सहित कई बीएलओ मौजूद रहे।