नवनिर्माणाधीन शीतल नाथ मंदिर के गर्भ गृह में भगवान शीतल नाथ की मूर्ति का स्थापन
इटखोरी (चतरा)। साईकलोन बारिश के बिच जिले के इटखोरी स्थित माता भद्रकाली मंदिर क्षेत्र अंतर्गत भदलपुर जैन मंदिर में भगवान सीतल नाथ की प्रतिमा विधि विधान से स्थपित किया गया। ऐतिहासिक मां भद्रकाली मंदिर परिसर क्षेत्र में अवस्थित शीतल नाथ जन्म स्थल पर नव निर्माणधीन मंदिर के गर्भ गृह में शीतल नाथ की मूर्ति को स्थापित किया गया। पूर्व में यह मूर्ति मंदिर निर्माण स्थल से बाहर थी। क्रेन की सहायता से उसे मंदिर के गर्भ गृह लाया गया और गुरुवार को विधि विधान से चबूतरे पर विराजमान किया गया। विदित हो कि शीतलनाथ की यह मूर्ति लगभग 10 टन वजन की है। इसका निर्माण राजस्थान के मकराना में किया गया है और यह मूर्ति बिंजोलिया पत्थर की बनी हुई है। इस अवसर पर शीतल नाथ की मंदिर में सुजस सागर जी महाराज का आगमन भी हुआ। मूर्ति की स्थापना के अवसर पर सुजस सागर जी महाराज ने आध्यात्मिक प्रवचन दिया। कार्यक्रम में हजारीबाग, कोडरमा, सिमरिया, चतरा, चौपारण, इटखोरी से कई गणमान्य पहुंचे थे।