विद्युत प्रवाहित तार के चपेट में आने से एक मवेशी की हुई मौत
कुन्दा(चतरा)। शनिवार को कुंदा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंदरी गांव में 11 हजार विद्युत प्रवाहित आर्थिंग तार के संपर्क में आने से एक मवेशी की मौत हो गई। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए सिंदरी गांव निवासी राजदेव गंझू ने कहा कि मवेशी की मौत होने से मुझे काफी आर्थिक क्षति हुई है। ऐसे में भुक्त भोगी ने अंचलाधिकारी व बिजली विभाग से मुआवजा की मांग की है।