
तीन माह से नहीं मिला मानदेय, मंत्री ने एक सप्ताह के अंदर मानदेय भुगतान कराने का दिया भरोसा
न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। कमांडो इंडस्ट्रीज सेक्युरेटी फोर्स हजारीबाग के तहत चतरा स्वास्थ्य विभाग में आउटसोर्सिंग से लगभग 350 कर्मी बहाल किए गए हैं। लेकिन इन कर्मियों को पिछले तीन महीना से मानदेय नहीं मिला। ऐसे में कर्मी कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। सोमवार को कर्मियों का एक प्रतिनिधि मंडल श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास मंत्री सत्यानंद भोक्ता से मुलाकात कर मानदेय भुगतान करने की गुहार लगाई है। मंत्री को कर्मियों ने बताया कि पिछले 3 महीना से मानदेय का भुगतान नहीं हुआ है। जिससे उनके समक्ष भुखमरी की समस्य उत्पन्न हो गई है। कहा कि सिविल सर्जन पास जाते हैं तो टालमटोल करते रहते हैं। आउटसोर्सिंग कर्मियों ने मंत्री से तत्काल मानदेय भुगतान करने की मांग की। इस पर मंत्री ने कर्मियों को आश्वासन दिया कि एक सप्ताह के अंदर मानदेय का भुगतान करा दिया जाएगा। मंत्री ने कहा कि प्राइवेट कंपनियां अपना मतलब समझता है। लोगों को परेशान करता है। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के अंदर मानदेय का भुगतान नहीं हुआ तो सरकारी प्रक्रिया के अनुसार कंपनी के ऊपर कारवाई की जाएगी।