मिलावट के लिए ले जाते 220 टीन रिफाइंड ऑयल पुलिस ने पकड़ा, थमने का नाम नहीं ले रही मिलावट खोरी
मुरैनाः उत्तर प्रदेश के मुरैना जनपद में मिलावट खोरी थमने का नाम नहीं ले रही है। 18 फश्रवरी को पुलिस ने सरायछोला थाना क्षेत्र से 220 टीन रिफाइंड ऑयल एक पिकअप वाहन में ले जाते जप्त किया है। सूत्रों की माने तो इस रिफाइंड का उपयोग खाद्य पदार्थों मावा आदि में मिलाने के लिए किया जाने वाला था। मिली जानकारी के अनुसार सरायछोला थाने की पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी। तभी धौलपुर की तरफ से एक पिकअप वाहन आते देखा।तभी शक हुआ तो पुलिस ने वाहन आरजे 11 यूए 3996 83 सीटी 2721 को रोककर तलाशी ली। तलाशी क्रम में रिफाइंड के टीन भरे पाए गए। पूछताछ करने पर पता चला कि रिफाइंड मावा में मिलाने के लिए ले जाए जा रहे थे। गाड़ी चालक गणेश रजक, निवासी शिवाजी नगर से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह धौलपुर से ग्वालियर गाड़ी ले जा रहा था। उसके बाद पुलिस ने खाद्य विभाग के अधिकारी अनिल प्रताप सिंह परिहार व उनकी टीम को बुलाया तथा टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरु की।






























Total Users : 785421
Total views : 2478875