चतरा।
जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत टंडवा गांव में अवैध संबंध का विरोध करना एक युवक को महंगा पड़ गया। आरोप है कि भाभी के प्रेमी ने युवक पर धारदार हथियार से हमला कर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया और बेहोशी की हालत में छोड़कर फरार हो गया।
घायल युवक की पहचान मनोज कुमार (उम्र 25 वर्ष), पिता कौलेश्वर यादव के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, युवक के होश में आने पर उसने घटना की जानकारी दी, जिसके बाद उसे आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्रतापपुर में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों की देखरेख में इलाज चल रहा है।
पीड़ित मनोज ने बताया कि उसकी भाभी का अवैध संबंध रिशु कुमार से था, जिसका वह लगातार विरोध करता रहा। उसके भाई बाहर (सिरसा) मजदूरी करते हैं, जिसका लाभ उठाकर यह संबंध कायम हुआ।
आरोप है कि रात करीब 9 बजे शौच के लिए बाहर निकलने पर सरसों के खेत में आहट सुनकर उसने अपनी भाभी और उसके प्रेमी को देखा। जब उसने प्रेमी का हाथ पकड़कर घर चलने को कहा, तो आरोपी ने धमकी दी और हाथ छुड़ाकर पास रखे तेज धारदार हथियार से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल होने पर मनोज बेहोश हो गया, जिसे मरा समझकर आरोपी फरार हो गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पीड़ित के लिखित आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। थाना प्रभारी आलोक रंजन ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है। सूत्रों से यह भी चर्चा है कि मामले में रफा-दफा की कोशिशें हो सकती हैं। फिलहाल पीड़ित परिवार की निगाहें पुलिसिया कानूनी कार्रवाई पर टिकी हैं—देखना होगा कि जांच किस दिशा में आगे बढ़ती है और पीड़ित परिवार को न्याय मिल पाता है या नहीं।








