हजारीबाग सदर थाना क्षेत्र के हबीबीनगर इलाके में बुधवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब झाड़ियों की सफाई के दौरान जमीन में दबा एक बम अचानक फट पड़ा। भीषण विस्फोट में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार घायल की हालत नाजुक बनी हुई है।
मृतकों की पहचान मो. यूनुस के पुत्र सद्दाम, नन्ही परवीन और एक अन्य व्यक्ति के रूप में की गई है। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है और लोग सहमे हुए नजर आ रहे हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक, हबीबीनगर में झाड़ियों की सफाई का कार्य चल रहा था। इसी दौरान फावड़ा या अन्य औजार जमीन में दबे बम से टकरा गया, जिससे तेज धमाका हो गया। विस्फोट की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग दहल उठे और मौके पर चीख-पुकार मच गई।
पुलिस और प्रशासन अलर्ट
सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, पूरे इलाके को घेराबंदी में लिया और घायलों को सुरक्षित बाहर निकाला। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है और फिलहाल किसी निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाजी होगी।
पुराने जख्म फिर हरे
गौरतलब है कि हबीबीनगर इलाका पहले भी विस्फोट की घटनाओं को लेकर चर्चा में रहा है। वर्ष 2016 में रामनवमी के दौरान हुए दंगों के समय इसी क्षेत्र में बम बनाते वक्त हुए विस्फोट में पांच लोगों की मौत हुई थी। ऐसे में एक बार फिर उसी इलाके में बम ब्लास्ट की घटना सामने आना कई गंभीर सवाल खड़े कर रहा है।
फोरेंसिक जांच शुरू
पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि बम पुराना था या हाल में जमीन में दबाया गया, और इसके पीछे किसका हाथ है। साक्ष्य जुटाने के लिए फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। एहतियातन इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए भरोसा दिलाया है कि दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
News Scale Live | भरोसे की पहचान








