
एनसीसी कंपनी में शार्टकट अपनाकर बड़े पैमाने में हो रहे बाहरी लोगों के नियोजन पर झामुमो ने दी चेतावनी
मामले पर रखी जा रही है पैनी नजर। आंदोलन का रुख अख्तियार कर बाहरी राज्य के लोगों को चिन्हित कर खदेड़ा जाएगा: निलेश ज्ञासेन उर्फ सोनू सिन्हा
चतरा जिले के टंडवा में संचालित आम्रपाली परियोजना में खनन व परिवहन कार्य हेतु आठ वर्षों के टेंडर धारक एनसीसी प्रबंधन पर झामुमो ने तल्ख तेवर अख्तियार किये हैं। जिला अध्यक्ष निलेश ज्ञासेन उर्फ सोनू सिन्हा ने संबंधित कंपनी पर मनमानी करने का गंभीर आरोप लगाया है।सख्त लहजे में कंपनी प्रबंधन को हरकतों से बाज की नसीहत देते हुवे कहा कि स्थानीय लोगों के हिस्से में बाहरी शार्टकट अपनाकर बहाल हो रहे हैं जिसपर कंपनी प्रबंधन द्वारा अगर शीघ्र बाहर नहीं किया गया तो झामुमो द्वारा वैसे लोगों को चिन्हित कर खदेड़ा जायेगा। चेतावनी देते हुवे आगे कहा कि स्थानीय लोगों को कंपनी नजरअंदाज नहीं करे, अन्यथा उसे आमजनों का आक्रोश झेलना पड़़ सकता है। स्थानीय क्षेत्र में योग्यताधारी लोगों की कोई कमी नहीं है बावजूद स्थानीय लोगों के हिस्से पर ट्रिपर लोडर ड्राइवर समेत अन्य कार्यों में बाहरी लोगों को रखा जा रहा है जिसे कदापि बर्दास्त नहीं किया जाएगा। राज्य सरकार द्वारा प्रस्तावित 75 प्रतिशत स्थानीय लोगों के नियोजन मामले को पूरी प्रतिबद्धता से पालन करवाया जायेगा।उन्होंने जिला प्रशासन से भी मदद की अपील कर उक्त मामले में समुचित जांच व कार्रवाई का आग्रह किया है।




















Total Users : 785414
Total views : 2478866