Chatra/Kunda: माता शबरी पूजा मनाने को लेकर भुइंया समाज ने कुंदा में की बैठक

0
211

माता शबरी पूजा मनाने को लेकर भुइंया समाज ने कुंदा में की बैठक

कुंदा(चतरा)ः 26 फरवरी को माता शबरी पूजा हर्षोल्लास पूर्वक मनाने को लेकर मंगलवार को कुंदा प्रखंड मुख्यालय सिथत मेन चैक के समीप महावीर मंदिर परिसर में भुइंया समाज की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता इंद्रदेव भारती व संचालन भुइंया समाज के प्रखंड अध्यक्ष संजय भुइंया ने किया। बैठक में कमेटी के सदस्यों ने प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमधाम व भव्य रुप से पूजा आयोन करने पर विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श किया। बैठक में सविच लालमोहन भारती, कोषाध्यक्ष बसंत भारती, मीडिया प्रभारी अजित भारती, प्रमुख प्रतिनिधि जयराम भारती, युवा प्रखंड अध्यक्ष रविन्द्र भारती, उप मुखिया अमलेश भारती, अजय भारती, चुनेर भारती, रोहन भारती, रामजी भारती, श्रवण भारती, बिरभगत भारती, सोहराय भारती, फलेंद्र भारती, वृक्ष भारती, बलेस्वर भारती, राजकुमार भारती, बासदेव, बिरजू, रामोतार, कामेश, सुनील, अरुण, बिलाश आदि भुइंया समाज के लोग उपस्थित थे।