घाघरा- थाना क्षेत्र में एक की कुंआ में डूबकर मौत तो दूसरे की गिरने से मौत पुलिस ने अलग-अलग गांवों से शव बरामद किया प्रथम दृष्टया में दोनों की मौत नशे से होना

Ajay Sharma
3 Min Read

झारखण्ड/गुमला -घाघरा थाना क्षेत्र के देवाकी पीठवरटोली गांव निवासी 55 वर्षीय बिहारी उरांव का शव घाघरा पुलिस को गुरुवार की देर शाम में बरामद हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक बिहारी की पत्नी खेलपतिया उरांव ने बताया कि बुधवार की दोपहर मृतक त्यौहार की वजह से शराब पीकर सोया हुआ था और मृतक की पत्नी अपने पुराने आवास देवाकी गई हुई थी। अगले दिन जब ग्रामीणों ने बिहारी के शव को देखा फिर जाकर मृतक की पत्नी खेलपतिया को जानकारी दी गई। उसके बाद उसे पता चला कि बिहारी अब दुनिया मे नहीं रहा। घटना के संबंध में थाना प्रभारी अमित चौधरी से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मृतक शराब के नशे में था जिससे वह असंतुलित होकर गिर होगा और उसकी किसी ईंट या पत्थर से चोट लग गई होगी, जिससे उसकी घटना स्तर पर ही मौत हो गई। इधर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु शुक्रवार को गुमला भेजा जाएगा।

***
घाघरा थाना क्षेत्र के ग्राम तारागुटू अंबाटोली निवासी बिरसू उरांव की मौत कुंआ में डूबकर हुई*

घाघरा -घाघरा थाना क्षेत्र के तारागुटु अंबाटोली निवासी 47 वर्षीय बिरसू उरांव की कुआं में डूबने से मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार मृतक की पत्नी दशमी देवी ने बताया कि वह बीते बुधवार को ही लगभग 9 बजे दिन में घर से निकला था.करमा बासी होने के कारण हल्का नशे में था. जिसके बाद से वह घर लौट कर नहीं आया काफी खोजबीन व रिश्तेदारों के यहां पता किया गया पर कोई पता नहीं चला. गुरुवार को लगभग 2 बजे गांव के बच्चों ने घर से लगभग 200 मीटर दूर स्थित कुएं में तैरता हुआ शव देखा इसकी जानकारी गांव में दी. जिसके बाद बिरसु के घर वाले कुआं में जाकर देखा तो पता चला कि उक्त शव बिरसु का ही है. जिसके बाद इसकी सूचना घाघरा थाना को दी गई थाना से एएसआई रवि उरांव घटनास्थल पहुंच शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए है. इस संबंध में थानेदार अमित कुमार चौधरी से पूछने पर उन्होंने कहा प्रथम दृष्टिया कुआं में डूबने से मौत प्रतीत हो रहा है क्योंकि करमा बासी भी था थोड़ा नशा में भी रहा होगा. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *