नॉक-आउट फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला शनिवार को

0
195
नॉक-आउट फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला शनिवार को
मयूरहंड(चतरा)। जिले के मयूरहंड प्रखंड अंतर्गत दिग्ही खेल मैदान में आयोजित नॉक-आउट फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला शनिवार दोपहर को आयोजित की जाएगी। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला परिषद उपाध्यक्ष ब्रजकिशर तिवारी, भाजपा नेता सुजित भारती, बीडीओ साकेत कुमार सिन्हा, थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह, जिला परिषद सदस्य देवेंद्र चंद्रवंशी, प्रमुख मिकी देवी के द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा। टूर्नामेंट में प्रथम पुरस्कार सात हजार नगद व कप तथा दितिय पुरस्कार एकतालिस सौ नगद व कप देकर विजेता व उप विजेता टीम की हौसला अफजाई की जाएगी। फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन कृष्णा क्लब सिंदुवारी द्वारा की गई है। इस टूर्नामेंट में बीस टीमों ने भाग लिया है। जिसका क्वाटर फाइनल मुकाबला गुरुवार को दुर्गा क्लब मयूरहंड बनाम गंगा आहर के बीच खेला गया। जिसमें शुन्य के मुकाबले एक गोल से दुर्गा क्लब मयूरहंड की टीम जित दर्ज की। वहीं दुसरा मुकाबला हजारीधमना बनाम बघमुंडी के बीच खेला गया। जिसमें शुन्य के मुकाबले दो गोल से हजारीधमना की टीम ने जीत दर्ज किया। इस तरह विजेता मयूरहंड एवं हजारीधमना की टीम शुक्रवार को सेमी फाइनल में अपना जगह बनाया।