चतरा। पुलिस कप्तान सुमित कुमार अग्रवाल के निर्देश पर पुलिस ने 36 घंटे के अंदर हंटरगंज थाना क्षेत्र में टोटो चालक और सवार लोगों के साथ मारपीट व लूटकांड का खुलासा कर लिया है। इस संबंध में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर थाना प्रभारी प्रभात कुमार ने बताया कि 3 अक्टूबर देर शाम थाना क्षेत्र के हंटरगंज-शेरघाटी मुख्य पथ जबड़ा पत्सुगिया के समीप टोटो चालक व सवार लोगों के साथ तीन बाइक सवार आरोपियों ने मारपीट करते हुए 2 हजार रुपए व दो मोबाइल लूटकर भाग गये थे। इस मामले में पीड़ित ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए करीब 36 घंटे के अंदर ही घटना में शामिल दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही घटना में प्रयुक्त अपाची बाइक जेएच 13 जे 6250 समेत 4 स्मार्ट फोन बरामद किया गया। कांड के उद्भेदन के लिए गठीत टीम में थाना प्रभारी समेत पुलिस अवर निरीक्षक पुरुषोत्तम अग्निहोत्री व पुअनि रूपेश कुमार आदि शामिल थे। टीम ने कांड का त्वरित उद्भेदन कर दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गिरफ्तार अभियुक्त थाना क्षेत्र के डाहा निवासी समोदर यादव के 19 वर्षीय पुत्र ब्रजेश कुमार है जबकि दूसरे अभियुक्त बिहार के गया जिला के शेरघाटी थाना क्षेत्र के बुटाई यादव का 20 वर्षीय पुत्र नरेश कुमार उर्फ जुम्मन कुमार है।