अंचलाधिकारी ने अंचल कर्मियों को शिविर लगाने की दी जानकारी
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर अंचल कार्यालय कक्ष में सीओ अनंत सयनम विश्वकर्मा ने अंचल कर्मियों के साथ मंगलवार को बैठक किया। इस दौरान सीओ ने जाती, आवासीय, आय प्रमाण पत्र, मोटेशन सहित अन्य कार्यों का निष्पादन करने का निर्देश दिया। साथ ही सीओ ने बताया कि प्रखंड कार्यालय सभागार में आगामी 16 जुलाई से 11 बजे जमीन कार्य संबंधी शिविर लगाया जाएगा। उन्होंने कहा शिविर में लगान, मोटेशन, शुद्धिकरण, जमाबंदी सहित अन्य कार्य किए जाएंगे। मौके पर सीआई प्रमोद कुमार सिन्हा, राहुल कुमार समेत अन्य कर्मी मौजूद थे।
जेएसएलपीएस से जुड़ी महिलाओं का प्रशिक्षण संपन
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत छः घरवा सीएलएफ ऑफिस में जेएसएलपीएस द्वारा आयोजित चार दिवसीय प्रशिक्षण मंगलवार को संपन हो गया। प्रशिक्षण सक्रिय महिला ग्राम संगठन के लेखापाल, अध्यक्ष, सचिव को अर्धवार्षिक योजना से संबंधित विस्तारपूर्वक दिया गया। प्रशिक्षण की अध्यक्षता सीएलएफ अध्यक्ष शीला कुमारी ने किया। वहीं प्रशिक्षक पूनम देवी व प्रिती प्रिया ने बताया कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य समूह से जुड़ी गांव की महिलाओं के बीच बेहतर कार्य कर उन्हें सशक्त करना है। ताकि महिलाएं आत्मनिर्भर हो सके। प्रशिक्षण में सुनीता देवी, लेखपाल शीला कुमारी, प्रतिमा देवी एवं दर्जनों महिलाएं शामिल थी।