गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत जपुआ में प्लस टू गंगा स्मारक उच्च विद्यालय बनाने को लेकर राज्यपाल के नाम से 1965 में 3 एकड़ 77 डिसमिल जमीन लिखा गया था। जो विद्यालय सचिव के नाम से चिट्ठी प्राप्त हुआ है।जिसका निरीक्षण करने अंचलाधिकारी अनंत सयनम विश्वकर्मा मंगलवार को जपुआ स्थित स्थल पर पहुंचे एवं जायजा लिया। बताते चलें कि जमीन लिखने वाले में स्वर्गीय बालो महतो, रूपलाल महतो, धनु राणा, भेखो माहतो का नाम बताया जा रहा है। आगे बताते चलें कि जमीन खाता नंबर 155 में 80 डिसमिल, 192 में एक एकड़, 55 खाता में 40 डेसिमल, 152 खाता में 57 डिसमिल व 226 खाता में एक एकड़ जमीन है। जांच के दौरान सीआई प्रमोद कुमार सिंह, प्रधानाध्यापक बृजेश कुमार सिंह, बसंत मिश्रा, काशी दांगी, नागेश्वर दांगी आदि उपस्थित थे।