गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड कार्यालय में स्थित कार्यालय कक्ष में प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल देव ने प्रखंड कर्मियों के साथ मंगलवार को बैठक कर योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान बीडीओ ने आवास निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश सभी कर्मियों को देते हुए संबंधित पंचायत सेवक को पेंडिंग आवास का स्थल का निरीक्षण कर जिओ टैग कर राशि भुगतान कर पूर्ण करने का निर्देश दिया। इस अलावे बीडीओ ने मनरेगा योजना से संचालित बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत प्रत्येक पंचायत में चयनित आमबागवानी में पौधा लगाने का निर्देश दिया। 15 वें वित्त योजना की समीक्षा कर संचालित योजनाओं के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। बैठक में सहायक अभियंता आनंद पांडेय, बीपीओ बिनोद कुमार गुप्ता, पंचायत सचिव दिगम्बर पांडेय, उज्वल सिंह, प्रियंका प्रिया, रोजगार सेवक निर्मल कुमार दांगी, सतेंद्र कुमार वर्मा, प्रदीप कुमार, पार्वती कुमारी, शालिनी भारती समेत अन्य मौजूद थे।