एचपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का विजेता बना लायंस क्लब

0
270

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। हंटरगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस 2 हाई स्कूल खेल मैदान में रविवार को एचपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच हंटरगंज लायंस क्लब एवं बारागांवा क्लब के बीच खेला गया। मैच में बारा गवां की टीम ने टॉस जीत कर लायंस क्लब को पहले बल्लेबाजी करने को आमंत्रीत किया गया। वहीं लायंस क्लब की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 14.1 ओवर में 142 रन पर ऑल आउट हो गई। वहीं जवाबी पारी खेलने उतरी बारगांवा की टीम 83 रन पर ऑल आउट हो गई और लायंस क्लब ने यह मैच 59 रन से जीत लिया। मैन ऑफ द मैच हरिश सिंह को दिया गया। हरिश के द्वारा 53 रन बनाने के साथ तीन विकेट लिया। वहीं मैन ऑफ द सीरीज मो. मुजाहिद को दिया गया। वहीं मुख्य अतिथि जिप अध्यक्ष ममता कुमारी, समाजसेवी प्रेम सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष अरुण चौरसिया, बेचन पासवान द्वारा विजेता टीम को 21 हजार नगद एवं कप एवं उपविजेता टीम को 14 हजार नगद एवं कप देकर सम्मानित किया गया। समाजसेवी प्रेम सिंह ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते कहा की खेल में हार जीत होता है। हौसला नहीं हारना है प्रखंड स्तर पर इस तरह के टूर्नामेंट कराकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया जाता है। जिससे वह अच्छा खेल दिखाकर प्रखंड, राज्य व देश का नाम रोशन कर सके। अंपायर की भूमिका हीरो कुमार व पंकज कुमार व कॉमेंटेटर की भूमिका आशिक इलाही, मंटू सिंह ने किया। टूर्नामेंट को सफल बनाने में अमन चौरसिया, प्रभाकर कुमार, शिवाकांत राठौर, मन्नू कुमार, सरफुद्दीन मंसूरी आम भूमिका निभाया। मैच देखने के लिए काफी संख्या में खेल प्रेमी एवं प्रखंडवासी उपस्थित थे।