कुंदा(चतरा)। अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन समाजीक संस्था चतरा की टीम बुधवार को कुंदा के ककहिया गांव पहुंची। संस्था की टीम में शामिल प्रदेश महासचिव संजय कुमार सुमन, कुंदा प्रखंड अध्यक्ष धर्मेद्र गुप्ता, मिथलेश सिंह, श्रीनिवास शर्मा ने गांव पहुंच कर पीड़ित परिवारों से मिलकर घटना की जानकारी लेने के साथ ठंढ को देखते हुए पीड़ित परिवारों के बीच कंबल का वितरण किया। इस दौरान प्रदेश महासचिव ने कहा की एक तरफ सरकार गरीबों को आवास देकर घर बसा रही है, तो दूसरी ओर वन विभाग के कर्मियों उसे तोड़ कर घर से बेघर कर रहे हैं। पीड़ित परिवार के छोटे-छोटे बच्चे इस कड़ाके की ठंढ में घर के अभाव में बेहाल स्थिति में है। संस्था के लोगों ने कहा कि ककहिया से सम्बंधित पूरी विस्तृत जांच रिपोर्ट उच्च स्तरीय पदाधिकारी के पास भेजा कर पीड़ितों को न्याय दिलाया जाएगा।