क्रिकेट लीग मैच में विवेकानंद गिद्धौर ने आरसीए जूनियर को 120 रन से किया पराजित

newsscale
1 Min Read
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत जवाहरलाल नेहरू फुटबॉल मैदान में चतरा जिला क्रिकेट एसोशिएशन के तत्वाधान में आयोजित क्रिकेट लीग मैच मंगलवार को विवेकानंद गिद्धौर बनाम आरसीए जूनियर के बीच खेला गया। जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुवे विवेकानंद गिद्धौर ने निर्धारित 30ओवर में 8 विकेट खोकर 191 रन बनाया। गिद्धौर के तरफ से रूपेश ने 42 नॉट आउट और अखिलेश ने 22 रनों का योगदान दिया। जबकि आरसीए जूनियर के तरफ से गेंदबाजी करते हुए तरुण ने 3 और अमन ने 2 विकेट लिया। वहीं जवाबी पारी खेलने उतरी आरसीए जूनियर ने 18.1ओवर में सभी विकेट खोकर 71 रन पर ऑल आउट हो गई।गिद्धौर के तरफ से घातक गेंदबाजी करते हुए रूपेश ने 5 ओवर में 3 रन देकर 3 विकेट लिया। बेहतर प्रदर्शन के लिए रूपेश को मैन ऑफ द मैच दिया गया। इस प्रकार गिद्धौर ने आरसीए जूनियर को 120 रनों से हराया। अंपायर की भूमिका रिशु राज और स्कोरर की चंदन ने निभाई। मैच में एसोसिएशन के अध्यक्ष विनय सिंह, कोषाध्यक्ष सरोज सिंन्हा, जिला क्रिकेट लीग अध्यक्ष प्रेम राणा, सदस्य मिथलेश कुमार राय, चंदन कुमार आदि मौजूद थे।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *