सांसद ने प्रखंड स्तरीय स्टेडियम का किया शिलान्यास

0
202

न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड़ मुख्यालय स्थित जवाहर फुटबॉल मैदान में आयोजित सरदार बल्ब भाई पटेल फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच में सोमवार को सांसद कालीचरण सिंह व विधायक किशुन कुमार दास शामिल हुए। जहां सांसद, विधायक, थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता समेत अन्य ने विधिवत पूजा अर्चना कर व नारियल फोड़कर प्रखंड़ स्तरीय स्टेडियम का शिलान्यास किया। इस दौरान सांसद ने खिलाड़ियों की हौसला अपजाही करते हुए खिलाड़ियों को खेल को खेल के भावना से खेलने की बात कही। सांसद ने फुटबॉल मैदान में स्ट्रीट लाइट लगाने की भी घोषणा की। फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच हजारीबाग करिवायासन बनाम हजारीबाग खुटरा के बीच खेला गया। जिसमें करिवासन की टीम ने खुटरा टीम को 3 शून्य से हराया। सांसद व विधायक ने करिवासन को प्रथम पुरस्कार 51 हजार नगद व सील्ड देकर समानित किया। जबकि द्वितीय पुरस्कार खुटरा टीम को 25 हजार नगद व सील्ड देकर समानित किया। अम्पायरिंग की भूमिका प्रेम राणा ने निभाई। मौके पर यूनाइटेड क्लब अध्यक्ष सह मंडल अध्यक्ष कपिल, सचिव मनोज कुमार कुशवाहा, महादेव दांगी, सतेंद्र दांगी, सुनील कुमार राणा, शिवकुमार दांगी, राजेश कुमार राजू, मुकेश यदाव समेत अन्य मौजूद थे।