राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित महिला जुनियर तइक्वांडो में भाग लेगी रुपाली

0
176

न्यूज स्केल संवाददाता
मयूरहंड(चतरा)। जिले के मयूरहंड प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ढोढी-मंधैनिया निवासी राजेंद्र प्रसाद वर्मा की पुत्री रुपाली राज वर्मा राष्ट्रीय महिला जुनियर तइक्वांडो में चयनित की गई है। यह प्रतियोगिता यूपी के आगरा में नेशनल पब्लिक स्कूल में 8 सितंबर से 11 सितंबर तक आयोजित की गई है। जिसमें भाग लेने को लेकर रुपाली आगरा पहुंच गई है। जहां झारखंड से खेलेगी। इससे पहले रुपाली ने राज्य स्तर पर भी तइक्वांडो प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त कर चुकी है। रुपाली आरसी मिशन रेसिडेंशियल स्कूल हजारीबाग के सातवीं कक्षा की छात्रा है। रुपाली अपनी कडी मेहनत के बदौलत जिला, प्रखंड व गांव ही नहीं पुरे राज्य को गौरवान्वित करने के साथ अपने विद्यालय का नाम रौशन कर रही है।