प्रखंड स्तरीय नाइट वॉलीबॉल टूर्नामेंट का विजेता बना ए टीम कुब्बा

0
148

न्यूज स्केल संवाददाता
पत्थलगड़ा(चतरा)। पत्थलगड़ा प्रखंड के बरवाडीह पंचायत स्थित शास्त्री चौक के समीप आयोजित प्रखंड स्तरीय नाइट वॉलीबॉल टूर्नामेंट बीते देर रात समारोहपूर्वक हुआ। ज्ञात हो कि 15 अगस्त से नाइट वॉलीबॉल टूर्नामेंट प्रारंभ था। फाइनल मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि सीओ उदल राम, विशिष्ट अतिथि थाना प्रभारी आलोक रंजन चौधरी व मुखिया संदीप कुमार सुमन ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। फाइनल का पहल मैच बरवाडीह ए व कुब्बा ए टीम व दूसरे सेट में बरवाडीह बी व कुब्बा बी टीम के बीच मैच खेला गया। रोमांचक खेल में संघर्ष करते कुब्बा ए टीम ने जीत दर्ज की। इस अवसर पर अतिथि उदल राम, थाना प्रभारी व मुखिया ने प्रथम पुरस्कार कुब्बा टीम को 5000 हजार और शील्ड, दूसरे स्थान के लिए बरवाडीह ए टीम को 3000 हजार व शील्ड तथा तीसरे स्थान पर रहे कुब्बा बी टीम को 2000 हजार रुपए नगद व शील्ड देकर सम्मानित किया गया। मुखिया ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी शास्त्री चौक में प्रखंड स्तरीय नाइट वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन कर खेल प्रेमियों को अपने प्रतिभा निखारने का अवसर दिया। मौके पर आजाद कुमार, सुमन कुमार, तारकेश्वर दांगी, दशरथ पाण्डेय, चंद्रदेव साव, विकास ठाकुर के आलावे भारी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे।