न्यूज स्केल संवाददाता
कुंदा(चतरा)। रविवार को बिजली विभाग की लापरवाही के कारण दो मवेशियों की मौत कुंदा प्रखंड में बिजली तार के चपेट में आने से हो गई। मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड के कुंदा पंचायत अंतगर्त बैरियाचक गांव में हल्की बारिश में मवेशी चर रहे थे इसी दौरान कट कर गिरा हुआ ग्यारह हजार वोल्टेज बिजली तार के चपेट में आ गए और मौके पर दोनो मवेशी (काड़ा) की मौत हो गई। दोनों मवेशी बैरियाचक गांव के रामप्रवेश कुमार गंझू का हैं। ग्रामीणों ने बताया की जैसे ही बिजली तार की चपेट में आए पशुओं को मौके पर मौजूद ग्रामीण सुनील महतो ने देखा तो पावर हाउस में फोन कर बिजली बंद करवा दिया। पशु मालिक का कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण किसी व्यक्ति की भी जान जा सकती थी। रामप्रवेश ने बताया की लगभग पचास हजार रुपए का आर्थिक नुकसान हुआ है। मामले की जानकारी रामप्रवेश ने कुंदा पंचायत मुखिया मनोज कुमार साहू को दिया, उस पर मुखिया ने बिजली विभाग के अधिकारी से बात कर भुक्तभोगी पशुपालक को मुआवजा देने की मांग की है।
बिजली तार की चपेट में आने से दो मवेशियों की हुई मौत
WhatsApp Group
Join Now
Leave a comment








