WhatsApp Group
Join Now
न्यूज स्केल संवाददाता
मयूरहंड(चतरा)। मयूरहंड प्रखंड क्षेत्र के करमा में निवास करने वाले लगभग 150 बिरहोर परिवारों के बीच सोमवार को ब्रह्मभोज के अवसर आदर पूर्वक भोजन कराकर कंबल, शॉल एवं नगद राशि का वितरण दिवंगत के परिजनो द्वारा किया गया। पंदनी पंचायत अंतर्गत पचघारा निवासी 73 वर्षीय सीताराम सिंह के आकस्मिक मौत हो जाने पर उनके परिजनो ने ब्रह्मभोज के दिन पुडि, मिठाई के साथ अन्य ब्यंजन बनाकर बिरहोर टोला पहुंच कर बिरहोरों को आदर सत्कार के साथ सामूहिक भोजन करवाया। भोजन के उपरांत मृतक आत्मा की शांति के लिए बिरहोर परिवार को नगद राशि के साथ कंबल व शॉल भी भेंट किया गया।