पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान, बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों को दी हिदायत
गिद्धौर (चतरा)। गिद्धौर थाना के समीप पुलिस द्वारा मंगलवार को सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस क्रम में कई वाहन चालकों को हेलमेट नहीं पहनने पर कड़ी चेतावनी दी गई। जबकि कागजात नहीं होने पर उन्हें दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया। वाहन चेकिंग अभियान का नेतृत्व थाना प्रभारी मनोज कुमार पाल कर रहे थे। इस क्रम में उन्होंने वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने के साथ-साथ ड्राइवरी लाइसेंस व आवश्यक कागजात रखने की बात कही। जबकि चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करने व बस तथा पेसैंजर वाहनों के छत पर यात्रियों को नहीं बैठाने की हिदायत दी गई।





















Total Users : 785467
Total views : 2478961