होली को लेकर गिद्धौर थाने में हुई शांति समिति की बैठक
गिद्धौर(चतरा)ः होली त्योहार को लेकर गिद्धौर थाना परिसर में सोमवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें विशेष रुप से बीडीओ संजीत कुमार सिंह, सीओ जयशंकर पाठक, थाना प्रभारी मनोज कुमार पाल, प्रमुख, उपप्रमुख प्रितमा यादव, सांसद प्रतिनिधि मनोज कुशवाहा, विधायक प्रतिनिधि महादेव दांगी, 20 सूत्री अध्यक्ष बिनोद पासवान, मखिया निर्मला देवी उपस्थित थे। बैठक मे बीडीओ व सीओ ने उपस्थित लोगों को होली त्योहार में शराब का सेवन नहीं करने, अश्लील गाने नहीं बजाने, अफवाह फैलाने वाले लोगों को चिन्हित करने, हुड़दंगियों पर पैनी नजर रखने, डीजे कम साउंड में बजाने व डीजे रात के दस बजे तक ही बजाने की जानकारी दी। साथ ही बैठक में उपथित सभी लोगों ने एक दूसरे को गुलाल लगा कर होली की शुरुवात की। बैठक में भाजपा मंडल अध्यक्ष कपील कुमार, समाजसेवी बालेश्वर यादव, उपमुखिया मंजू देवी, बबलू कुमार साव, मुकेश साव, दिनेश भारती, मखिया जगदीश यादव, देवनारायण दांगी, एसआई टिकवानन्द भगत आदि उपस्थित थे।





















Total Users : 785468
Total views : 2478962